मदस विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह 29 मार्च को

अजमेर, 19 मार्च (हि.स.)। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह 29 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति किशनराव बांगड़े मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मंत्री सुरेश रावत सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित रहेंगे।

दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस आयोजन की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। कुलपति कैलाश सोडानी ने बताया कि यह पहली बार है जब गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और डिग्री प्राप्त करने वाले शोधार्थियों के लिए उनके अभिभावकों सहित विश्वविद्यालय परिसर में नए छात्रावास में नि:शुल्क ठहरने और खाने की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय का सबसे बड़ा कार्यक्रम होता है और इसे विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। यह समारोह युवा पीढ़ी को नई दिशा देने और समाज के कल्याण में योगदान देने की प्रेरणा प्रदान करता है। समारोह में गोल्ड मेडल और डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इस आयोजन के केंद्र में होंगे। साथ ही, विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन से उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा।

दीक्षांत समारोह में 40 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और 58 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन इस आयोजन को यादगार और प्रेरणादायक बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर