पश्चिमी विक्षोभ से सर्दी बढ़ी, कई जगह आज भी बारिश की संभावना

जयपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार को राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में मौसम बदल गया। तेज हवा और हल्की बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई, जिससे ठंडक बढ़ गई। बीकानेर, चूरू और सीकर में तेज आंधी चली, जबकि जयपुर में देर रात बूंदाबांदी हुई।

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ जिलों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना है। बुधवार दोपहर तक मौसम साफ था, लेकिन इसके बाद बीकानेर, गंगानगर और जैसलमेर सहित कई जिलों में अचानक तेज हवा चलने लगी। बीकानेर, फलौदी, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और अलवर में हल्की बारिश हुई, जबकि झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में ओले गिरे।

बीकानेर में चली आंधी के कारण कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गए, जबकि कच्चे मकानों के टीन शेड भी उखड़ गए। जयपुर में शाम को हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे रात के तापमान में गिरावट आई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जालोर में प्रदेश का सबसे अधिक 34.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, धौलपुर, फलौदी, डूंगरपुर, दौसा, नागौर, बीकानेर, जैसलमेर, उदयपुर और अजमेर में भी तापमान 29 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, बीकानेर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में आज भी बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर और धौलपुर जिलों में बादल छाने के आसार हैं। 21 फरवरी से प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर