राजौरी के सुदूर गांवों में चिकित्सा गश्ती का आयोजन किया
- Neha Gupta
- Jan 22, 2025

जम्मू, 22 जनवरी (हि.स.)। सेवा और समर्पण की अपनी विरासत को कायम रखते हुए भारतीय सेना ने समोटे क्षेत्र के रंथल और गडयोग के सुदूर गांवों में चिकित्सा गश्ती का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य वंचित स्थानीय आबादी को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना था। चिकित्सा गश्ती से कुल 58 निवासियों को लाभ हुआ, जिनमें 16 पुरुष, 18 महिलाएं और 24 बच्चे शामिल थे। डॉक्टरों और प्रशिक्षित कर्मियों वाली भारतीय सेना की चिकित्सा टीम ने सभी उपस्थित लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया और दवाइयाँ वितरित कीं।
यह आउटरीच प्रयास भारतीय सेना की व्यावसायिकता और करुणा के अपने लोकाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है साथ ही स्वास्थ्य सेवा की पहुँच जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने में आवाम के साथ खड़े होने की इसकी परंपरा को भी दर्शाता है। कृतज्ञ ग्रामीणों ने सेना के निस्वार्थ प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल न केवल उनके दरवाजे तक बहुत जरूरी चिकित्सा सहायता लाती है बल्कि भारतीय सेना और स्थानीय समुदायों के बीच के बंधन को भी मजबूत करती है। उन्होंने क्षेत्र के विकास और कल्याण को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के और अधिक कार्यक्रमों की आशा व्यक्त की।
एसएस 6
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा