अंतिम चरण के मतदान में आई भारी गति, दोपहर 3 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान दर्ज

जम्मू, 1 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के आम चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान में भारी गति आने के साथ ही दोपहर 3 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सभी मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लम्बी-लम्बी कतारे लगी हुई हैं और लोग मतदान डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दे रहे हैं। अब तक उधमपुर जिले में सबसे अधिक 64.43 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर ने जानकारी दी कि जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर दोपहर 3 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बांदीपोरा में 53.09 प्रतिशत, बारामुला में 46.09 में प्रतिशत, जम्मू में 56.74 प्रतिशत, कठुआ में 62.43 प्रतिशत, कुपवाड़ा में 52.98 प्रतिशत,

सांबा में 63.24 प्रतिशत और उधमपुर में 64.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ है जोकि शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। पहले दो चरण में 50 सीटों पर मतदान हो चुका है। मंगलवार को जिन 40 सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें 24 सीटें जम्मू संभाग हैं और कश्मीर संभाग की 16 सीटे शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर