छापेमारी में मिली एक्सपायरी दवाइयां, मेडिकल स्टोर सीज

हरिद्वार, 17 फ़रवरी (हि.स.)। रूड़की में एक्सपायरी दवाइयां बेचे जाने की शिकायत मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने रुड़की के अपना मेडिकल स्टोर पर सोमवार को छापेमारी की। स्टोर से एक्सपाइरी डेट की कई दवाईयां बरामद हुई हैं। मेडिकल स्टोर को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि अपना मेडिकल स्टोर से हाल ही में एक मरीज को बुखार होने के दौरान पेरासिटामोल समेत एक अन्य दवाई दी गई। मरीज की तयीबत में सुधार न होने पर दवाई की एक्सपाइरी को चेक किया, तो पता चला कि ये दवा छह माह पहले एक्सपाइरी हो चुकी है। जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर से इसकी शिकायत की गयी। सोमवार को अनीता भारती रुड़की पहुंची और स्टोर में छापेमारी की। औचक निरीक्षण के दौरान स्टोर से कई ऐसी दवाईयां मिली हैं जो एक्सपाइरी हो चुकी हैं।

अनीता भारती ने बताया बताया कि नियमानुसार अगर कोई दवाई एक्सपायर हो जाती है तो उसे स्टोर के एक कोने में सेल्फ रैक में रखा जाता है। जबकि यहां अन्य दवाईयों के साथ ही एक्सपाइरी दवाईयों को रखा गया था। दुकान संचालक की लापरवाही मानते हुए स्टोर को बंद करा दिया गया है आगे की कार्यवाही जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर