ध्यान, योग के साथ आयुर्वेद जीवन में बहुत जरूरी : संत देवराम दास

सूरत

सूरत, 23 सितंबर (हि.स.)। विश्व आयुर्वेद दिवस के अवसर पर मेंहदीपुर बालाजी हनुमान मंदिर स्थित देवसर हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन देवतरु वेदांत सनातन एसोसिएशन ने किया। इस अवसर पर अयोध्या से पधारे संत देवराम दास वेदांती महाराज ने आयुर्वेद के कई महत्वपूर्ण उत्पादों का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत देवराम दास ने कहा कि जिस प्रकार ध्यान और योग स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक हैं, उसी प्रकार आयुर्वेद भी जीवन का अभिन्न अंग है। जब व्यक्ति निरोगी रहता है तभी वह ध्यान और योग का पूर्ण लाभ ले सकता है। उन्होंने आगे कहा, “मेरा उद्देश्य भारत में आयुर्वेद को प्रोत्साहित करना है ताकि लोग प्राकृतिक चिकित्सा और पारंपरिक ज्ञान से पुनः जुड़ सकें।”

इस अवसर पर अनेक गणमान्यजन, आयुर्वेद विशेषज्ञ तथा श्रद्धालु उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ यजुवेंद्र दुबे

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad

   

सम्बंधित खबर