मेडिटेशन से बढेगा दिव्यांग बच्चों का बौद्धिक स्तर-सूर्य मणि भाई
- Admin Admin
- Feb 06, 2025
![](/Content/PostImages/de0e7bb6c011fdb8e00667cb98ca0f76_1712730878.jpg)
धौलपुर, 6 फ़रवरी (हि.स.)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईधरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे राजस्थान दिव्यांग समानता संरक्षण एवं सशक्तिकरण अभियान में गुरुवार को शहर के मयूरी विशेष विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य सरकार तथा राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजन के कल्याण एवं सम्बर्धन पर मंथन हुआ।
आयोजन में टीम लीडर एवं दिव्यांग सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय समन्वयक सूर्यमणि दास भाई ने अभियान के बारे में बताया कि यदि दिव्यांग बच्चों के साथ समानता का व्यवहार हो और उन्हें समाज में पूर्ण संरक्षण मिले,तो वे भी समाज की मुख्य धारा के साथ जुड़कर देश की उन्नति में सहयोगी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि शरीर के सशक्तिकरण के लिए हम भोजन, नींद एवं व्यायाम पर ध्यान देते हैं। किंतु शरीर को चलाने बाली आत्मा के सशक्तिकरण की तरफ हमारा ध्यान नहीं है। यदि प्रार्थना में प्रतिदिन दो मिनट मेडिटेशन का अभ्यास कराया जाए, तो बच्चों के बोद्धिक स्तर में वृद्धि के साथ-साथ विद्यालय के ऊर्जा के स्तर में भी वृद्धि होगी। कार्यक्रम में राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरएस गर्ग ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की जागरूकता एवं संवर्धन के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रयास सरहनीय है। अंत में मयूरी विशेष विद्यालय की संचालिका श्रीमती मधु गर्ग ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आरंभ में माउंट आबू से आई जागरूकता टीम की वरिष्ठ सदस्य बीके संगीता ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। संचालन भी के सरिता दीदी ने किया।
आयोजन में टीम के सदस्य बीके शोभिक भाई,बीके कपिल भाई एवं बीके पीयूष भाई ने बच्चों को कनेक्ट दू गौड का मोटिवेशनल वीडियो दिखाया गया साथ-साथ अनेक प्रकार की एक्टिविटीज कराई। बौद्धिक स्तर बढ़ाने के लिए पजल गेम खिलाया गया तथा प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को उपहार भी दिए गए। आयोजन में जिला परीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी देवेंद्र सिंह, बीके रेनू बहन, बीके प्रियंका बहन, बीके सत्यप्रकाश भाई, बीके दिलीप भाई तथा बीके प्रदीप भाई सहित ब्रह्माकुमारीज से जुड़े अन्य सदस्य एवं प्रतिनिधि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप