आयर्वुेद विश्व विद्यालय में बच्चों को पुष्य नक्षत्र योग में पिलाया स्वर्णप्राशन
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
जोधपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्वर्णप्राशन कार्यक्रम मकर संक्रांति पर पुष्य नक्षत्र योग में आयोजित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार प्रजापति ने बताया कि आम जनता में बच्चों के सर्वांगीण स्वास्थ्य में स्वर्णप्राशन के लाभ और महत्व के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिये प्रति माह की भांति इस बार भी पुष्य नक्षत्र योग में जोधपुर शहर के 12 केन्द्रों पर स्वर्णप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एम्स जोधपुर की आयुष ओपीडी में, जालोरी गेट के निकट शनिश्चर थान, सम्राट अशोक उद्यान के सामने भवानी आदर्श विद्या मंदिर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित लवकुश गृह-नवजीवन संस्थान, बाल बसेरा सेवा संस्थान, मगरा पूंजला स्थित राजकीय किशोर बाल गृह, विश्वविद्यालय आयुर्वेद चिकित्सालय करवड़, गोद-ग्राम घड़ाव के राजकीय विद्यालय विक्टोरियन किड्स स्कूल एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड में बच्चों को स्वर्णप्राशन पिलाया गया। स्वर्ण प्राशन की अगली खुराक आगामी पुष्य नक्षत्र पर 11 फरवरी को उक्त सभी स्थानों पर बच्चों को पिलाई जाएगी।
हस्तशिल्प उत्सव में निफ्ट जोधपुर का सेमिनार 17 को
जोधपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। निफ्ट जोधपुर की ओर से रावण का चबूतरा मैदान पर आयोजित पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में पश्चिमी राजस्थान के वस्त्र और परिधान क्षेत्र में अभिनव दृष्टिकोण विषय पर 17 जनवरी को सुबह 11 बजे एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। यह सेमिनार निफ्ट जोधपुर, लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत, जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र, जोधपुर के सहयोग से पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 की थीम उभरता राजस्थान और आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आयोजित की जा रही है।
निफ्ट निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य उद्योग के पेशेवरों, शिक्षाविदों और कारीगरों को सहयोग करने, अंतर्दृष्टि साझा करने और टेक्सटाइल क्षेत्र को मजबूत करने के अवसरों का पता लगाने के लिए एकजुट करना है। सेमिनार कॉर्डिनेटर डॉ चेतराम मीना ने बताया कि इस सेमिनार में वक्ता के रूप में फैब इंडिया दिल्ली के क्षेत्रीय प्रमुख (उत्तर और पश्चिम) कुलदीप सिंह कच्छवाहा, राजेश कल्ला, बुधनी एमपी, अमीर हसन, अंशुल राजवंश भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश