आलू की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए मंत्री बेचाराम मान्ना ने व्यवसायियों के साथ की बैठक 

हुगली, 24 नवंबर (हि.स.)। आलू की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए शनिवार शाम हुगली जिले के हरिपाल पंचायत समिति सभाकक्ष में राज्य के कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मान्ना ने व्यवसायियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।

सूत्रों के अनुसार, बैठक के बाद बेचाराम मान्ना ने कहा कि कोलकाता के बाजार में आलू 30 रुपये के दायरे में रहेगा।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आलू के निर्यात और आलू की कीमत में बढ़ोतरी पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। इसके बाद बाजार में आलू की कीमत नियंत्रित करने के लिए बैठक बुलाई गई। हुगली जिले में उत्पादित आलू कोलकाता के बाजार में जाता है। आलू की कीमत में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने इसे कम करने की पहल की है। मुख्यमंत्री ने आलू की कीमतों को नियंत्रण में लाने की जिम्मेदारी कृषि विपणन मंत्री बेचाराम मन्ना को सौंपी। हालांकि आलू के निर्यात पर कोई पूर्ण प्रतिबंध नहीं है, व्यापारियों को आलू की कीमत कम करने के लिए दो दिन का समय दिया गया है। इसी मुद्दे पर हरिपाल में एक लंबी बैठक हुई।

सूत्रों के अनुसार, बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। बैठक के बाद व्यवसायी संघ के सचिव लालू मुखर्जी ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अब से 26 रुपये किलो आलू बेची जाएगी। सोमवार से आलू उसी कीमत पर बाजार में पहुंचेगा। दूसरे राज्यों में जैसे आलू जाएगा, वैसे ही जाएगा। कोल्ड स्टोरेज में अभी भी करीब दस लाख मीट्रिक टन आलू रखें हुए है। सरकार की तरफ से 30 नवंबर तक कोल्ड स्टोर खुले रखे जाने थे जिसे बढ़ाकर 31 दिसंबर करने की तैयारी इस बैठक में किया गया।

इस बैठक में सुफल बांग्ला परियोजना के निदेशक गौतम मुखर्जी, पश्चिम बंगाल प्रोग्रेसिव पोटैटो ट्रेडर्स एसोसिएशन के राज्य सचिव लालू मुखर्जी और राज्य कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष पतितपाबन डे सहित आलू व्यापारी और कोल्ड स्टोरेज मालिक उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर