कांग्रेस के संभाग प्रभारियों की बैठक में समीक्षा रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। विधानसभावार नियुक्त समन्वयकों की बैठकों का फीडबैक लेने के लिए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मुख्यालय पर बुधवार काे सम्भाग प्रभारियों की बैठक लेकर समीक्षा रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की।
प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बुधवार काे पत्रकाराें से बातचीत में बताया कि संगठन की मजबूती के लिये प्रदेश कांग्रेस द्वारा 200 विधानसभा क्षेत्रों में 400 ब्लॉक तथा 2200 मण्डलों में संगठनात्मक बैठक करने के लिए समन्वयक नियुक्त किये थे। प्रदेशभर में 387 ब्लॉकों में संगठन की बैठकें हो चुकी हैं। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों की सूची तथा प्रभारी की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को मिल चुकी है तथा सभी समन्वयकों से प्रत्येक ब्लॉक में ली गई मीटिंग का फीडबैक लिया गया है। उस ब्लॉक में सक्रिय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जानकारी ली गई है और मण्डलों के कार्यकलापों के संबंध में भी सूचना ली गई है।
उन्हाेंने कहा कि 30 प्रतिशत मण्डल कमेटियों की बैठक हो चुकी है, शेष की बैठक अप्रैल के प्रथम सप्ताह में होंगी। मण्डल कांग्रेस कमेटियों का डेटा डिजिटल फार्मेट में प्राप्त हो चुका है और संगठन के पदाधिकारियों की उपस्थिति मण्डल स्तर तक बैठकों में रहे, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मनमाने तरीके से पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों का परिसीमन किया जा रहा है। इसका विरोध करने के लिये जिला कांग्रेस कमेटियों की बैठक हुई थी जिसमें वार्डों के पुनर्गठन का प्रकाशन हुआ है वहां आपत्तियां दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि 27 मार्च के बाद 28 मार्च को नगर निकायों के पुनर्सीमांकन व पुनर्गठन के संबंध में सूचना प्रकाशित होनी चाहिये थी और नोटिस बोर्ड पर चस्पां होनी चाहिये थी, किन्तु 50 प्रतिशत स्थानों पर भी यह सूचना प्रकाशित नहीं हुई है जो राज्य सरकार की दुर्भावना का परिचायक है। उन्होंने कहा कि गुप-चुप तरीके से नियम विरूद्ध यह कार्रवाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के हारे हुये नेता व विधायक पूरे सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर अपने अनुकूल पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन करवाना चाहते हैं तथा प्रशासन पूरा उनके सामने नतमस्तक होकर नियमों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के गठन के लिये स्पष्ट नियम है कि न्यूनतम 3000 की जनसंख्या 2011 की जनगणना के आधार पर है तो ही ग्राम पंचायत बन सकती है, लेकिन सभी नियमों की अनदेखी भाजपा के हारे हुये नेताओं के कहने से की जा रही है। उन्होंने आराेप लगाया कि भाजपा के नेता राजेन्द्र राठौड़, अरूण चतुर्वेदी तथा घनश्याम तिवाड़ी की समिति मनमाने तरीके से नगर निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन एवं पुनर्सीमांकन का कार्य सीएमओ से दबाव डलवाकर करवा रही है।
महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभावार नियुक्त समन्वयकों की बैठकों का फीडबैक लेने के लिए प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मुख्यालय पर सम्भाग प्रभारियों की बैठक लेकर समीक्षा रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा की। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव ललित तूनवाल, महासचिव जसवंत गुर्जर, जोधपुर सम्भाग प्रभारी राजेन्द्र यादव, जयपुर सम्भाग प्रभारी तारा बेनीवाल, उदयपुर सम्भाग प्रभारी रघुवीर सिंह राठौड़, अजमेर सम्भाग प्रभारी नरेश चौधरी, भरतपुर सम्भाग प्रभारी राहुल भाकर, कोटा सम्भाग प्रभारी छोटूराम मीणा तथा बीकानेर सम्भाग प्रभारी सूरज बागड़ा उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित