सिंचाई प्रणाली को मजबूत करना राज्य सरकार की प्राथमिकता: ऋषि कंडवाल
- Admin Admin
- May 31, 2025

हरिद्वार, 31 मई (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल ने रुड़की में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान राज्य मंत्री ने रुड़की क्षेत्र के किसानों की सिंचाई से संबंधित समस्याओं के समाधान पर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी लंबित कार्यों की शीघ्र समीक्षा कर उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए ताकि किसान समय पर सिंचाई जल प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि सिंचाई प्रणाली को मजबूत करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए आगामी दिनों में एक व्यापक विभागीय बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय समन्वय और निगरानी व्यवस्था को और बेहतर बनाकर योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। प्रदेश सरकार जनकल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला