लोहरदगा, 21 मई (हि.स.)। उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत की अध्यक्षता में बुधवार को डीएलसीसी ,डीएलआरसी एवं सीडी रेश्यो सब-कमिटी की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में माह दिसंबर व माह मार्च तक एसीपी अचीवमेंट की समीक्षा की गई जिसमें उपलब्धि 74.76 प्रतिशत पाया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा बैंकों की आउटरीच बढ़ाने का निर्देश दिया गया। सीडी रेश्यो बढ़ाने के लिए सभी बैंकों को अपनी योजनाओं की रूपरेखा तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिया गया। फसल केसीसी और पशुपालन एवं मत्स्य पालन ऋण में उपलब्धि बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
बैंकवार स्वयंसहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज दिये जाने की समीक्षा की गई। गवर्नमेंट स्पॉन्सर्ड स्कीम मुद्रा ऋण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएमएफएमई , पीएम-स्वनिधि योजनाओं की समीक्षा की गई और सभी बैंकों को दो सप्ताह के अंदर लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया। आरसेटी निदेशक को युवक-युवतियों को प्रशिक्षण बाद क्रेडिट उपलब्ध कराने और आय सृजन कराने के लिए निर्देश दिये गये।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर



