महबूबा ने इल्तिजा मुफ्ती के दो पीएसओ को निलंबित करने के सरकारी कदम की आलोचना की
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
श्रीनगर, 10 फरवरी (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को अपनी बेटी और पार्टी नेता इल्तिजा मुफ्ती के दो पीएसओ को निलंबित करने के सरकारी कदम की आलोचना की।
विडंबनापूर्ण और अनुचित है कि इल्तिजा के दो पीएसओ को उनकी अपनी कोई गलती न होने पर निलंबित कर दिया गया है। महबूबा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें सिर्फ इसलिए दंडित किया गया क्योंकि इल्तिजा एक अपराधी की तरह अपने घर तक सीमित रहने के बावजूद कठुआ पहुंचने में कामयाब रही। उन्होंने कहा कि इस बीच सोपोर में वसीम मीर या बिलावर में माखन दीन की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता