महबूबा ने उपराज्यपाल से घाटी में कश्मीरी पंडित समुदाय की सम्मानजनक वापसी और पुनर्वास की सुविधा प्रदान करने का किया आग्रह
- Admin Admin
- Jun 02, 2025
श्रीनगर, 2 जून (हि.स.)। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को पत्र लिखकर उनसे घाटी में कश्मीरी पंडित समुदाय की सम्मानजनक वापसी और पुनर्वास की सुविधा प्रदान करने का आग्रह किया है।
पत्र में समुदाय की सुरक्षित और स्थायी वापसी सुनिश्चित करने के लिए समावेशी और चरणबद्ध दृष्टिकोण की आवश्यकता पर जोर दिया गया है।
पत्र में महबूबा मुफ्ती ने लिखा कि जम्मू और कश्मीर में हर राजनीतिक दल, चाहे वह किसी भी विचारधारा का हो ने लगातार उनकी वापसी के विचार का समर्थन किया है। उनके विस्थापन का साझा दर्द और सुलह की चाहत हम सभी को इस विश्वास में बांधती है कि कश्मीर एक बार फिर ऐसा स्थान बन सकता है जहां समुदाय शांतिपूर्वक सह-अस्तित्व में रह सकें।u
उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि इस मोर्चे पर सार्थक प्रगति की सुविधा के लिए आपके विचार के लिए एक समावेशी और चरणबद्ध रोडमैप संलग्न किया गया है। यह प्रस्ताव सभी हितधारकों के दृष्टिकोण पर जोर देता है, यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी नीति या योजना सहानुभूति, आपसी विश्वास और सबसे महत्वपूर्ण रूप से जमीनी हकीकत पर आधारित हो। महबूबा मुफ़्ती ने एलजी कार्यालय से समुदाय, नागरिक समाज, स्थानीय नेताओं और संबंधित प्रशासनिक एजेंसियों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए संवाद आधारित प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा कि केवल समावेशी विचार-विमर्श के माध्यम से ही हम ऐसा भविष्य बना सकते हैं जहाँ कोई भी समुदाय अपनी ही ज़मीन पर अलग-थलग महसूस न करे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



