हिसार :परशुराम जन सेवा समिति ने लाल बहादुर शास्त्री को याद किया
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
हिसार, 11 जनवरी (हि.स.)। भगवान परशुराम जन सेवा समिति के तत्वाधान में देश
के दूसरे निष्ठावान व ईमानदार पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की
पुण्यतिथि पर समिति के मुख्य संरक्षक एचके शर्मा की अध्यक्षता में ब्रह्म संस्कृत पाठशाला
में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके तत्पश्चात शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री के
प्रतिमा स्थल पर जाकर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद पंकज दीवान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय
लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि बारिश के मौसम में भी भगवान
परशुराम जन सेवा समिति द्वारा शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करना शहीदों
के प्रति सम्मान को दर्शाता है। समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियां
का स्वागत करते हुए कहा कि समिति वर्षों से शहीदों का पूर्ण सम्मान करती आई है और भविष्य
में इसी परम्परा को बनाये रखेगी। इस अवसर पर समिति के पूर्व प्रधान राजेश भारद्वाज,
उप प्रधान बलवान शर्मा, कबीर दास शर्मा, सिद्धार्थ गौड़, विकास गौड़, अभिमन्यु खटाना,
विवेक सैनी, प्रवीन सहित समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर