गुरुग्राम विवि में मैनेजमेंट विभाग की तीसरी एलुमनी मीट में यादें की सांझा

-पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन को किया याद

गुरुग्राम, 5 अप्रैल (हि.स.)। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट विभाग की शनिवार को तीसरी एलुमनी मीट आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व छात्रों ने अपने संस्मरण सांझा किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू व कुलपति प्रो. एस.के. तोमर, एस.एस. बंगा ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में विवि के शिक्षक, कर्मचारी समेत कई पूर्व और वर्तमान छात्र मौजूद रहे।

मीट में पहुंचे सभी पूर्व छात्रों का यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तोमर की ओर से अभिवादन किया गया। मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. राज नेहरू ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में एकता और सहयोग बढ़ाते हैं। इससे पुराने और नए छात्रों का जुड़ाव बढ़ता है। कुलपति प्रो. तोमर ने कहा कि यह आयोजन शिक्षा और समाज दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, वही विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत सीनियर्स से मिलने का अच्छा मौका मिलता है। इस मौके पर विभाग की डीन डॉ. अमरजीत कौर, चेयरपर्सन डॉ. सुरभि गोयल समेत विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर