
जयपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में सूरज के तापमान में उबाल आने से धरती तपने लगी है। प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते आमजन के साथ पशु-पक्षी बेहाल नजर आने लगे है। माउंट आबू और संगरियां को छोड़कर बाकी शहरों का दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया। प्रदेश के 11 शहरों का रात का तापमान 25 डिग्री के पार दर्ज किया गया। प्रदेश के दो शहरों का दिन का पारा 45 डिग्री के पार रहा। इसमें बाड़मेर और जैसलमेर शहर शामिल है। प्रदेश में बाड़मेर शहर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46.4 और न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया। 10 अप्रेल से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। नए पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से आधी-बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। सीकर में मंगलवार शाम हल्की बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, कोटा जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री के बीच दर्ज हो रहे हैं। शेष अधिकांश भागों में 42 से 44 डिग्री के बीच है, जो कि सामान्य से 3-8 डिग्री ऊपर है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.6 डिग्री दर्ज किया। राज्य में चल रहे तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री का दौर आगामी 48 घंटो के दौरान जारी रहने की प्रबल संभावना है। 10-11 अप्रेल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में मेघगर्जन, आंधी व हल्की बारिश होने से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज होने की संभावना है। अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, जालौरऔर लूणकरणसर का रात का पारा 25 डिग्री के पार दर्ज किया गया।
जयपुर में बढ़ा गर्मी का पारा
जयपुर में भी लगातार गर्मी में पारे में बढ़ोतरी हो रही है। जयपुर के दिन के तापमान में 0.2 और रात के तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को भी पारे में बढ़ोतरी की संभावना है। 10-11 अप्रेल को हल्के बादल नजर आ सकते है। इसकी वजह से पारे में गिरावट आ सकती है।
प्रमुख शहरों का तापमान
बाड़मेर 46.4
जैसलमेर 45
चित्तौड़गढ़ 44.5
बीकानेर 44.4
चूरू 44.2
गंगानगर 44.2
फलौदी 44.2
कोटा 43.5
पिलानी 43.1
जोधपुर 43
भीलवाड़ा 43
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश