झज्जर : अप्रैल में मई जैसी गर्मी, दोपहर को चली लू, कूलर और एसी की बिक्री बढ़ी
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

झज्जर, 9 अप्रैल (हि.स.)। अप्रैल का दूसरा सप्ताह शुरू होते ही गर्मी ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को दोपहर के समय हीट वेव रही। गर्म हवा चलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जैसे-जैसे गर्मी अपना रंग दिखा रही है, वैसे-वैसे अब बाजारों में कूलर और एसी की बिक्री भी बढ़ गई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी अभी और झुलसाएगी।आने वाले दिनों में तापमान 42 डिग्री के पार जा सकता है
अप्रैल के दूसरे सप्ताह में तापमान 40 डिग्री पहुंच गया है, दोपहर के समय लू चलने लगी है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर आए। इनकी वजह से बारिश नहीं हुई। अब गर्मियों में भी वेस्टर्न डिस्टरबेंस कम आ रहे हैं। इसके साथ ही कम दबाव क्षेत्र भी अधिक प्रभावी नहीं है। इसी के चलते बारिश कम हो रही है।
बारिश न होने की वजह से लू का सीजन जल्दी शुरू हो गया है। धूप को कम करने के लिए कोई अवरोध या बादल नहीं बन पा रहे हैं। जिससे कुछ राहत मिल सके यह स्थिति कम से कम अगले 15 दिनों तक बनी रहेगी। 11 अप्रैल को आंशिक तौर पर बादल छाने की संभावना है, लेकिन इससे बहुत अधिक उम्मीद नहीं की जा सकती। रेलवे रोड के दुकानदार गौरव गर्ग ने बताया कि गर्मी बढ़ने से बाजारों में कूलर और एसी की डिमांड बढ़ गई है। समय से पहले तापमान बढ़ने से इस बार सीजन अच्छा होने की उम्मीद है। फिलहाल दिन में दो से तीन एसी बिक रहे हैं। कूलर की बिक्री भी हो रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज