एमजीसीयू में यूजीसी नेट-जेआरएफ के लिए नि:शुल्क कोचिंग हुआ शुरू

पूर्वी चंपारण 06 अगस्त (हि.स.)।महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविधालय ने छात्रों के हित के मद्देनजर यूजीसी नेट व जेआरएफ की निःशुल्क कक्षा संस्कृत विभाग ने मंगलवार से शुरू की है।

जनसंपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. श्याम नंदन ने बताया की संस्कृत विभाग द्वारा नेट जेआरएफ के लिए शुरू की गई निशुल्क कक्षाएं सायं 4:00 बजे से 5:00 बजे तक बनकट स्थित महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधी भवन परिसर के नारायणी कक्ष में संचालित की जाएंगी। इन कक्षाओं से विश्वविद्यालय के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक की भूमिका में मानविकी एवं भाषा संकाय के अधिष्ठाता प्रो प्रसून दत्त सिंह ने मार्गदर्शन करते कहा कि विद्यार्थियों के अकादमिक विकास के लिए संस्कृत विभाग कृत संकल्प है।संरक्षक के रूप में संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ श्याम कुमार झा उपस्थित रहे। डॉ श्याम कुमार झा ने विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते कहा कि वैश्विक स्तर पर विद्यार्थियों की प्रतिभा को स्थापित करने महती भूमिका रहेगी। कार्यक्रम में संयोजक डॉ. बबलू पाल, डॉ. बिश्वजीत बर्मन,हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर