खाई में गिरकर बाइक सवार अधेड़ की मौत, एसडीआरएफ ने निकाला शव

देहरादून, 27 नवंबर (हि.स.)। पिथौरागढ़ जिले के घाट क्षेत्र के पास बुधवार को एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ द्वारा एसडीआरएफ को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट पिथौरागढ़ से उप निरीक्षक प्रेम सिंह उपराड़ी के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कठिन परिस्थितियों में गहरी खाई से शव को बाहर निकाला और उसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया। मृतक की पहचान त्रिलोक सिंह (48) पुत्र जीत सिंह निवासी बराकोट लोहाघाट चंपावत के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर