नशे में तेज रफ्तार कार चलाकर कर रहे थे करतब, चार युवक गिरफ्तार

हरिद्वार, 14 मई (हि.स.)। शराब के नशे में तेज रफ्तार कार चलाकर करतब दिखाने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रानीपुर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की। पुलिस ने कार को सीज कर दिया है और आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक बीते रोज शराब के नशे में कार चलाकर हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था।

वायरल वीडियो पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए चेकिंग अभियान चलाकर कार को रोक लिया। कार में सवार चारों युवक नशे में थे। पुलिस ने कार चालक कुशाग्र गुप्ता निवासी फ्लेट न. 101 एमआईजी थाना क्लेमन्टाउन देहरादून को गिरफ्तार कर, कार में सवार तीन अन्य लडकाें आर्यन गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी जनकनगर थाना जनकनगर जिला सहारनपुर उ.प्र., हर्ष गुप्ता उर्फ मोन्टी उम्र 24 वर्ष निवासी जनकनगर थाना जनकनगर जिला सहारनपुर उ.प्र., गौरव गुप्ता उम्र 18 वर्ष निवासी म.नं. 141 मौ. बानसौ गैट बाल्मिकी चौक थाना सीटी करनाल हरियाणा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर