नहर में डूबने से अधेड़ की मौत

मीरजापुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के ममोलापुर गांव के नैपुरवा निवासी राजेश पटेल(50) पुत्र स्व. राधेश्याम की नहर में डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार पूर्वाह्न लगभग साढ़े ग्यारह बजे यह हादसा हुआ, जब पैर फिसलने के कारण वह नहर में गिर गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। मृतक के छोटे पुत्र महेश पटेल ने पुलिस को तहरीर दी कि उनके पिता सुबह करीब 9 बजे भगवतीपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन कुछ घंटों बाद उनके डूबने की खबर आई। परिजनाें के मुताबिक राजेश पटेल काफी दिनों से अस्वस्थ थे। माना जा रहा है कि इसी कारण उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नहर में गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मीरजापुर भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर