रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर भारत पहुंचे, रक्षा सहयोग पर होगी वार्ता
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
- लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग 5 फरवरी तक नई दिल्ली में कई वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे
नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। रॉयल भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग पांच दिवसीय यात्रा पर शनिवार को भारत पहुंचे। उनकी यह यात्रा भूटान और भारत के बीच लंबे समय से चले आ रहे रक्षा संबंधों को और बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह यात्रा दोनों देशों के बीच घनिष्ठ द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने और रक्षा सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशने पर केंद्रित है।
लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग अपना पहला दिन गया में बिताएंगे, जहां वे ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी और कई महत्वपूर्ण बौद्ध सांस्कृतिक स्थलों का दौरा करेंगे। बिहार के बौद्ध सांस्कृतिक स्थल भूटान और भारत के बीच मौजूद गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों को रेखांकित करते हैं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग 5 फरवरी तक नई दिल्ली में रहेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में भाग लेंगे। वह 3 फरवरी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और साउथ ब्लॉक में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर का चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और विदेश सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलने का कार्यक्रम है। जनरल शेरिंग मानेसर में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और रक्षा छवि प्रसंस्करण और विश्लेषण केंद्र (डीआईपीएसी) सहित कई प्रमुख सैन्य संस्थानों का भी दौरा करेंगे।
लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले कोलकाता जाएंगे, जहां वे भारतीय सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय का दौरा करेंगे। वे विजय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ से मुलाकात करेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल शेरिंग की यह यात्रा दोनों सेनाओं के बीच निरंतर सहयोग का मार्ग प्रशस्त करती है। यह यात्रा दोनों मित्र देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को और गहरा करेगी और आपसी हितों के मामलों पर उनके सहयोग को बढ़ाएगी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीत निगम