मवि समौल में इको क्लब ने पर्यावरण जागरूकता को लेकर किया कार्यक्रम का आयोजन
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
अररिया,01 फरवरी(हि.स.)।
फारबिसगंज के मध्य विद्यालय समौल में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत इको क्लब के सदस्यों ने पर्यावरण जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया।विद्यालय पोषक क्षेत्र के साथ-साथ पूरे गांव को पर्यावरण संरक्षित बनाने के संकल्प के साथ ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इको क्लब के सदस्यों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए संदेश दिया कि जीव जंतु के जीवन में पर्यावरण को संरक्षित कर ही अच्छा जीवन जीया जा सकता है।इको क्लब के सदस्यों ने विद्यालय सहित अपने-अपने घर के आसपास भी पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
मौके पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मंडल,पूर्व संकुल समन्वयक नवीन ठाकुर ने बताया जब तक हम लोग पर्यावरण को संरक्षित नहीं करेंगे तो आने वाला पीढ़ी के लिए जनजीवन और खतरनाक साबित होगा । जीवन को संरक्षित करने के लिए सभी को दो पेड़ लगाना जरूरी है । कार्यक्रम का सफल संचालन जुली कुमारी, राकेश कुमार,सुमित कुमार, अमित कुमार विश्वास,अबूल आलम, कंचन कुमारी,पूनम कुमारी,फिरोज आलम,इकबाल अंसारी,रविंद्र कुमार मंडल सहित इको क्लब के सभी सदस्य और विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर