
भागलपुर, 30 मार्च (हि.स.)। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के लोहिया पुल पर रविवार को सड़क दुघर्टना में तीन लोग घायल हो गए, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों का इलाज तिलकामांझी के निजी क्लीनिक में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल और रिक्शा को टक्कर मारी दी। रिक्शा चालक विवेकानंद मंडल ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही कार को उसके चालक ने रोकने की कोशिश की लेकिन कार नहीं रुकी। उसका ब्रेक ही नहीं लगा। मेरे रिक्शा को पूर्ण रूपेण चूर-चूर कर दिया। मुझे चोट भी लगी है।
उन्होंने बताया कि कार कई वाहन को धक्का मारते हुए आगे बढ़ा। डीपीआरओ कार्यालय में कार्यरत जमुई के कुंदन कुमार ने बताया कि मैं जैसे ही अपने मोटरसाइकिल से उल्टा पुल स्टेशन के पास चढ़ा। वैसे ही तेज रफ्तार से आ रही कर ने मुझे जोरदार टक्कर मारी जिससे मैं गिर गया और मेरी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। जब तक मैं संभाल पाता तब तक वह कर ई-रिक्शा को भी जोरदार टक्कर मारी। कुल तीन लोग घायल हो गए।
कार चालक मोहम्मद फैयाज ने बताया कि मैं पुरैनी से भागलपुर अपने परिवार के साथ ईद की खरीदारी करने आया था। कार, मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा को कोतवाली थाना में रख लिया गया है। वहीं घायल तीनों युवक को ट्रैफिक पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सदर अस्पताल ले गई। जहां परिजन ने बेहतर इलाज के लिए वहां से निजी क्लीनिक तिलकामांझी में भर्ती कराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर