जैसलमेर में प्रवासी पक्षी कुरजां की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका के बाद टीम ने सैंपल भोपाल भेजे

जैसलमेर, 16 अक्टूबर (हि.स.)। देवीकोट क्षेत्र के पास एक कुरजां पक्षी की रहस्यमयी मौत से क्षेत्र में फिर चिंता का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने एक घायल कुरजां को तड़पते हुए देखा, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कुरजां को उपचार के लिए पशु-हॉस्पिटल जैसलमेर लेकर आई, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।

वन विभाग ने एहतियातन कुरजां के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। विभाग के अनुसार, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। बाकी हमने लोगों से अपील की है कि यदि आसपास किसी भी पक्षी को मृत या बीमार अवस्था में देखें तो तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहते जांच और रोकथाम की जा सके।

डीएफओ डीडीपी वन विभाग कुमार शुभम का कहना है- हमने मृत कुजां पक्षी के सैम्पल ले लिए हैं और जांच के लिए भोपाल स्थित लैब भेजे हैं, वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। फिलहाल ऐसा कुछ कहना जल्दबाजी होगा कि ये बर्ड फ्लू है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर

   

सम्बंधित खबर