पशु कल्याण जागरुकता माह के तहत दुग्ध उत्पादन और ब्रीड प्रतियोगिता हुई आयोजित
- Admin Admin
- Feb 14, 2025

फारबिसगंज/अररिया , 14 फ़रवरी (हि.स.)।भारतीय जीव-जन्तु कल्याण बोर्ड, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय भारत सरकार एवं पशुपालन निदेशालय, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा मनाये जा रहे पशु कल्याण पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आज टाउन हॉल अररिया में दुग्ध उत्पादकता एवं ब्रीड प्रतियोगिता तथा पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरूकता से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उन्नत नस्ल के पशुपालक को पुरस्कृत किया गया, जिसमें 1. वीरेंद्र कुमार, 2. विमल यादव 3. प्रमोद यादव शामिल हैं। उक्त कार्यशाला जिला पशुपालन पदाधिकारी अररिया डॉ राजीव कुमार सिंह, अररिया अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार साह सहित अररिया जिले के सभी पशु चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar



