प्रतापगढ़ में मोटर साइकिल की टक्कर से दूध विक्रेता की मौत
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

प्रतापगढ़, 04 मार्च (हि. स.)। प्रतापगढ़ जिले के कधंई थाना क्षेत्र में मगंलवार को दूध विक्रेता को मोटर साइकिल सवार ने टक्कर मार दिया जिससे मौके पर मौत हो गई।
दूलापुर गांव निवासी मुस्तकीम 60 वर्ष मंगलवार को अपने घर से दीवानगंज बाजार डेरी पर दूध देने जा रहे थे तभी चौराहे के समीप जैसे पहुंचे थे पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मुस्तकीम सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मुस्तकीम के तीन बेटे व एक बेटी है कुछ दिन से वह दूध का व्यवसाय शुरू किये थे। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बाइक सवार की पहचान पुलिस कर रही है।
थानाध्यक्ष कधंई अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि सड़क दुघर्टना में मौत हुई है शव शाे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी