गुरुग्राम जिला स्केटिंग चैंपियनशिप में रॉयल स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

गुरुग्राम, 12 दिसंबर (हि.स.)। स्कूल स्पोट्र्स एजुकेशन एसोसिएशन ऑफ गुरुग्राम द्वारा आयोजित जिला स्केटिंग चैम्पियनशिप 2025 में रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल वजीरपुर सेक्टर-95 के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न श्रेणियों में पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

प्रतियोगिता का आयोजन गुरु श्री जगराज सिंह साहने जी बैंक्ड स्केटिंग ट्रैक दौलताबाद, सेक्टर-103 गुरुग्राम में किया गया। चैम्पियनशिप में अंडर-12 में हर्षित, अनुज, अंडर-15 में अंकित व अंडर-8 में परी खेत ने स्वर्ण पदक जीते। अंडर-10 में सचिन व हितेन ने रजत पदक हासिल किए। अंडर-10 में ही विराट ने व अंडर-15 में सत्यम ने कांस्य पदक जीते।प्रतियोगिता में पीटीआई योगेश सिंह, पीटीआई संजू जाट को उनके उत्कृष्ट प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन के लिए बेस्ट कोच का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन डा. विजय ङ्क्षसह एवं खेल प्रशिक्षकों ने सभी विजेता छात्रों और कोचों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डा. विजय सिंह ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को सर्व कला संपन्न बनाने काम किया जाता है। पढ़ाई के साथ खेलों में भी भविष्य है, इसलिए खेलों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने खिलाड़ी छात्रों से कहा कि अपनी मेहनत में कोई कमी ना छोड़ें, सफलता उनके कदम चूमेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर