मंत्री इरफान अंसारी ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर जताया दुख
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

रांची, 15 जून (हि.स.)। मंत्री इरफान अंसारी ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर दुख जताया है।
साथ ही मृतक और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर रविवार काे लिखा है कि केंद्र सरकार की लापरवाही के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं। उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर सुबह घटित हेलीकॉप्टर हादसा दिल दहलाने वाली है। गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच हुई इस दुर्घटना में जिस तरह सात श्रद्धालुओं, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। यह बेहद दुखद घटना है। सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही का ही नतीजा है कि ऐसे घटनाएं घट रही है। ऐसे में केंद्र सरकार को चाहिए कि वह हवाई सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम को और मजबूत करें। ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar