मंत्री जावेद राणा ने बेलीचराना, निक्की और बड़ी तवी का दौरा कर आपदा प्रभावित इलाकों का किया मुआयना

जम्मू, 1 सितंबर (हि.स.)। मंत्री जावेद राणा ने हाल ही में बाढ़ प्रभावित इलाकों बेलीचराना, निक्की और बड़ी तवी का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया और आवश्यक सेवाओं की बहाली के प्रयासों की समीक्षा की।

मंत्री ने प्रभावित परिवारों से बातचीत भी की और उन्हें आश्वासन दिया कि उमर अब्दुल्ला नेतृत्व वाली सरकार जनता की कठिनाइयों को कम करने के लिए गंभीर और समन्वित प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और आवश्यक सेवाओं की बहाली युद्धस्तरीय गति से की जा रही है ताकि जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर