अभाविप की एसईआईएल 2025 यात्रा के समापन समारोह में मंत्री पीयूष हजारिका शामिल
- Admin Admin
- Feb 13, 2025

गुवाहाटी, 13 फरवरी (हि.स.)। उत्तर-पूर्व भारत और देश के अन्य हिस्सों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा हर वर्ष आयोजित की जाने वाली अंतरराज्यीय छात्र जीवन दर्शन (एसईआईएल) 2025 यात्रा का समापन समारोह आज गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में संपन्न हुआ।
समारोह में असम सरकार के मंत्री पीयूष हजारिका, अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान, गुवाहाटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ननी गोपाल महंत, अभाविप के राष्ट्रीय सचिव कमलेश सिंह सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। मंत्री पीयूष हजारिका ने यात्रा में शामिल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह यात्रा देश को और गहराई से समझने में सहायक होगी।
डॉ. ननी गोपाल महंत ने भारत की परंपराओं और संस्कृति का उल्लेख करते हुए कहा कि इस यात्रा के माध्यम से छात्रों को देश की समृद्ध विरासत को समझने का अवसर मिला। वहीं, आशीष चौहान ने एसईआईएल यात्रा के महत्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए 'विभिन्न भाषा, विभिन्न वेश, फिर भी हमारा एक देश' के नारे की महत्ता पर जोर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश