प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन की मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की तारीफ
- Admin Admin
- May 13, 2025

पटना, 13 मई (हि.स.)। संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना एवं उसके प्रत्युत्तर में भारतीय सेना के सफल 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद के संबंध में जो ”न्यू नार्मल“ सिद्धांत एवं नीति को रेखांकित किया है, वह प्रशंसनीय है।
जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में चौधरी ने कहा कि खास तौर से यह घोषणा कि कोई आतंकवादी गतिविधि युद्ध की श्रेणी में मानी जाएगी तथा आगे कश्मीर पर कोई भी बात सिर्फ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पर होगी, इस बात का स्पष्ट संदेश है। अब आतंकवाद एवं कश्मीर पर किसी बातचीत के लिए भारत की यही नई सामान्य (न्यू नार्मल) नीति होगी। फिर यह कह कर कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अभी सिर्फ स्थगित हुआ है, यानी यह स्थायी युद्ध विराम नहीं है।
विजय चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया को बता दिया है कि भारत अपनी नीतियों, हितों एवं स्वाभिमान के विरूद्ध किसी के हस्तक्षेप अथवा धौंस से झुकने वाला नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी