परिवेदना समिति की बैठक में नहीं पहुंचे मंत्री, डीसी ने पेंडिंग की शिकायतें
- Admin Admin
- Jan 21, 2025
रोहतक, 21 जनवरी (हि.स.)। जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार नहीं पहुंचे। दिल्ली में सीएम की मीटिंग होने के कारण मंत्री पंवार की जगह डीसी धीरेंद्र खडग़टा ने लोगों की फरियाद सुनी। जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक में अपनी शिकायतों को लेकर फरियादी सुबह से बैठे हुए थे, लेकिन सुबह 11 बजे के बाद जब लोगों को पता चला कि मंत्री कृष्ण लाल पंवार नहीं आ रहे तो लोगों को निराशा हुई। कुछ फरियादी बिना फरियाद किए वापस लौट गए तो कुछ अंदर चले गए।
परिवदेना समिति की बैठक में 17 शिकायतों को रखा गया, जिनमें से अधिकांश शिकायतों को डीसी ने पेंडिंग में रखते हुए अगली मीटिंग तक टाल दिया। साथ ही अधिकारियों को मामलों में जांच करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कैलाश कॉलोनी निवासी महिला सुनीता शर्मा ने आरोप लगाया कि महम के राजकीय स्कूल में एक प्राइमरी शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी लगा हुआ है। आरोपी ने आरक्षण का गलत तरीके से लाभ लिया है, जिसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। एसडीएम महम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। डीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल