अपडेट : बालू लदे ट्रक से टकराई बाइक, पिता-पुत्र की मौत
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
कूचबिहार, 19 जनवरी (हि. स.)। कूचबिहार के कोतवाली थाना अंतर्गत दीवानबास इलाके में रविवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आकर एक पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों मृतकों की पहचान मदन मंडल (50) और मृदुल मंडल (25) के रूप में हुई है। वे निशिगंज के निवासी थे।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार सुबह एक पिता और पुत्र अपनी बाइक पर बाजार गए। दोनों लोग खरीदारी के बाद अपनी बाइक पर चलमारी इलाके से लौट रहे थे। दीवानबास में सड़क पर आने के कुछ ही देर बाद विपरीत दिशा से रेत से ट्रक ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। पिता-पुत्र जमीन पर गिर पड़े। ट्रक के पिछले पहिये ने उन्हें कुचल दिया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेत से लदे ट्रक इस क्षेत्र से अनियंत्रित गति से गुजर रहे हैं। पुलिस से पहले भी सड़क पर वाहनों की गति को नियंत्रित करने का अनुरोध किया गया था। फिर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता-पुत्र की मौत से परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय