
पूर्वी चंपारण, 10 मार्च (हि.स.)। जिले के सुगौली प्रखंड के सुगांव स्थित राजकीय अंबेडकर आवासीय विद्यालय का सोमवार को बिहार सरकार के एससी एसटी कल्याण मंत्री जनक चमार ने औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने स्कूल में पढ़ने वालो बच्चों से स्कूल की व्यवस्था,पढ़ाई छात्रावास व भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मंत्री ने स्वयं रसोई रूम में जाकर बन रहे भोजन को देखा और भोजन में दिए जाने वाले व्यंजन के बारे में जानकारी ली। छात्रावास का निरीक्षण करते हुए कमरे की साफ-सफाई व रख-रखाव का जायजा लिया। बच्चों को सरकार से मिलने वाली सामग्री व पाठ्य पुस्तक के बारे में जानकारी ली। साथ ही मौके पर मौजूद जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को किसी तरह की दिक्कत नही होने चाहिए।
स्कूल में बेहतर पढ़ाई के साथ ही यहां आवासित बच्चों को मेनू के अनुसार बेहतर भोजन मिले।स्कूल में साफ सफाई ठीक से हो।विद्यालय में किसी तरह की अनियमितता हुई तो विभागीय कार्रवाई होना तय है।इस दौरान उन्होने एचएम को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि विद्यालय में ससमय बेहतर शिक्षा व्यवस्था हो।बच्चों को किसी तरह की दिक्कत नही होनी चाहिए। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ,जिला कल्याण पदाधिकारी,विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार