नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

कटिहार, 21सितंबर (हि.स.)। फलका थाना पुलिस ने एक नाबालिग छात्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने वाले अभियुक्त मणिकचंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोचिंग संचालक है।

उक्त घटना की सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच की और पीड़ित परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद अभियुक्त मणिकचंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्त मणिकचंद्र कुमार (22 वर्ष) गोपालपट्टी वार्ड नंबर 11, थाना फलका, जिला कटिहार का निवासी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर