मोटर साइकिल चलाता नाबालिग पकड़ा, 3400 का चालान, पिता के खिलाफ मुकदमा

नैनीताल, 13 फ़रवरी (हि.स.)। नैनीताल के मल्लीताल में पुलिस ने तीन नाबालिग बाइक पर सवार हाेकर मल्लीताल की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने 34,500 रुपये का चालन करने के साथ ही नाबालिग के पिता के खिलाफ भी केस दर्ज किया है और मोटर साइकिल सीज कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व तल्लीताल थाना पुलिस ने भी ऐसे ही एक मामले में नाबालिग बच्चों के किराये की स्कूटी चलाने पर स्कूटी के मालिक का 36,000 का चालान किया था। पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण व मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेम चंद पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घोड़ा स्टैंड बारापत्थर, मल्लीताल में वाहन चेंकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान तीन बच्चे एक मोटर साइकिल पर मल्लीताल की ओर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका। वाहन चालक की उम्र 15 वर्ष पाई गई और वह हाईस्कूल में अध्ययनरत है। वाहन सीज कर 34,500 का चालान कर न्यायालय को भेजा गया। साथ ही बालक के पिता के विरुद्ध नाबालिग को वाहन चलाने की अनुमति देने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199ए के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एसएसपी मीणा ने सभी अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को वाहन न सौंपने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर