कार्रवाई न होने से आहत गैंगरेप पीड़िता नाबालिग मोबाइल टावर पर चढ़ी, चार घंटे बाद उतरी

दौसा, 3 मार्च (हि.स.)। दौसा जिले में पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए 15 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता मोबाइल टावर पर चढ़ गई। वह करीब चार घंटे तक टावर पर रही और जांच अधिकारी बदलने व दोबारा मेडिकल जांच की मांग करती रही। घटना सोमवार सुबह मानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।

पीड़िता का आरोप है कि सात महीने पहले उसने दो युवकों पर पॉक्सो एक्ट में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने प्रभावशाली आरोपितों के दबाव में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। शिकायत के बावजूद न तो जांच अधिकारी बदले गए और न ही दोबारा मेडिकल जांच हुई। सोमवार सुबह 7 बजे पीड़िता अचानक सिकराय रोड स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया।

डीएसपी चारुल गुप्ता और एसडीएम नवनीत कुमार मौके पर पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़ी रही। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और टावर के नीचे सुरक्षा जाल लगाया गया। लगभग चार घंटे की समझाइश के बाद सुबह 10:30 बजे पीड़िता नीचे उतरी। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया।

पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया कि मामले की पहले जांच पूरी कर कोर्ट में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) पेश की गई थी, लेकिन कोर्ट ने केस फिर से खोलने का आदेश दिया था। प्रशासन ने पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर