अजमेर, 15 नवंबर (हि.स.)। नसीराबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) को एक नाबालिग लड़की रोते हुए मिली। नाबालिग प्रयागराज की रहने वाली है। उसका कहना है कि स्कूल जाते समय दो युवकों ने बेहोश कर किडनैप किया। होश आया तो वह ट्रेन में थी। उस ट्रेन से उतरकर घर जाने के लिए दूसरी ट्रेन में बैठी, लेकिन यहां पहुंच गई। आरपीएफ अधिकारियों ने बच्ची से परिजनों की जानकारी लेकर उन्हें सूचना दे दी है। फिलहाल उसे चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंपा गया है।
आरपीएफ के नसीराबाद चौकी प्रभारी (एसआई) गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह गश्त कर रहे थे। इस दौरान प्लेटफार्म पर एक लड़की अकेली बैठी-बैठी रो रही थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह प्रयागराज, उत्तरप्रदेश की रहने वाली है और 11वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी उम्र 17 साल है। गुरुवार सुबह (14 नवंबर) घर से स्कूल जा रही थी। रास्ते में बाइक पर दो युवक आए और रूमाल उसके मुंह पर लगाया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई। लड़की ने बताया कि जब होश आया तो वह ट्रेन में थी। जयपुर रेलवे स्टेशन पर उतरकर घर जाने के लिए दूसरी ट्रेन में चढ़ गई। बाद में पता चला कि वह ट्रेन प्रयागराज नहीं जाती। इसके बाद नसीराबाद स्टेशन पर उतर गई।
सब इंस्पेक्टर ने बताया कि नाबालिग के परिजन प्रयागराज से अजमेर आने के लिए निकल गए हैं। नाबालिग के बताए गए घटनाक्रम से ऐसा संभव है कि किसी गिरोह के सदस्यों ने उसका किडनैप किया और ट्रेन में छोड़कर भाग गए। चौकी प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। अजमेर से चाइल्ड हेल्प लाइन के कर्मचारी भी नसीराबाद पहुंचे। नाबालिग का मेडिकल करवाने के बाद चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित