मीरजापुर : तहसीलदार पर वादा खिलाफी का आरोप

सिविल न्यायालय के लिए भूमि न मिलने से नाराज़ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन

मीरजापुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। लालगंज तहसील परिसर में सिविल न्यायालय के लिए भूमि न उपलब्ध कराए जाने को लेकर अधिवक्ताओं में भारी रोष है। विंध्य युवा अधिवक्ता समिति के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया।

विगत 7 फरवरी को जिला जज के समक्ष तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह ने सिविल न्यायालय के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन फरवरी माह समाप्त होने के बावजूद अब तक भूमि का आवंटन नहीं हुआ। इस देरी से नाराज़ अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में चक्रमण कर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि जब तक भूमि आवंटित नहीं की जाती, वे न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं करेंगे।

समिति के अध्यक्ष बृजभूषण पांडेय ने कहा कि तहसीलदार ने एक सप्ताह के भीतर भूमि देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अधिवक्ताओं ने बैठक कर न्यायिक कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया, जिसकी सूचना उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और चकबंदी अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर