डॉ. प्रेम सिंह बने हरियाणा पशुपालन विभाग के महानिदेशक

चंडीगढ़, 01 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने पशुपालन विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ. प्रेम सिंह को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए विभाग का महानिदेशक बना दिया है। मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इससे पहले इस पद पर डॉ. लाल चंद रंगा काम कर रहे थे। रंगा 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त हो गए थे। अब विभाग ने डॉ. प्रेम सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

डॉ. प्रेम सिंह संयुक्त निदेशक से पहले डिप्टी डॉयरेक्टर अंबाला रह चुके हैं। उन्होंने बतौर वेटनरी सर्जन अपना कार्यकाल अंबाला से ही शुरू किया था। इसके बाद वे एसडीओ बने और अंबाला में ही अपनी सेवाओं को विस्तार दिया। डॉ. प्रेम सिंह का कहना है कि हरियाणा सरकार द्वारा पशुपालन से जुड़े किसानों के लिए बहुत सारी लाभकारी योजनाएं चला रखी हैं। जिससे पशुपालकों को फायदा हो रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सहित अन्य सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे ताकि पशुपालकों को समृद्ध और खुशहाल बनाया जा सके। इसके अलावा पशु अस्पतालों के रखरखाव पर भी विशेष ध्यान रहेगा ताकि जमीनी स्तर पर पशुपालकों को पशु अस्पतालों में सभी जरूरी सेवाएं मिल सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर