जांजगीर: गुमशुदा बालक सुरक्षित मिला, परिजनों को सौंपा गया

जांजगीर-चांपा, 26 नवंबर (हि.स.)। जांजगीर-चांपा में मानवीय संवेदनाओं और त्वरित पुलिस कार्यवाही की मिसाल उस समय देखने को मिली जब ग्राम बनारी में एक 6 वर्षीय बालक अपने परिजनों से बिछड़कर रोता हुआ पाया गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम बनारी के सरपंच देव नारायण सिदार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय को अवगत कराया।

एसपी द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी जांजगीर को आवश्यक निर्देश दिए गए। निर्देश प्राप्त होते ही प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी तत्काल ग्राम बनारी पहुंचे, जहां उन्होंने सरपंच से मुलाकात कर बच्चे के संबंध में जानकारी जुटाई। प्रयासों के दौरान बच्चे का नाम-पता पता चला और यह पुष्टि हुई कि वह भाटापारा जांजगीर का निवासी है।

बालक की मां से संपर्क कर घटना की जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि बच्चा सुबह स्कूल के लिए निकला था, लेकिन रास्ता भटक जाने के कारण बनारी की ओर पहुंच गया। पुलिस और सरपंच की तत्परता की बदौलत मात्र एक घंटे में बच्चे को सुरक्षित ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जिले में इस संवेदनशील और त्वरित पुलिसिक कार्रवाई की सराहना की जा रही है।

जांजगीर पुलिस ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि, छोटे बच्चों को स्कूल अकेले न भेजें। साथ ही लोगों से निवेदन है कि यदि कभी कोई बच्चा भटका हुआ मिले, तो तुरंत पुलिस या संबंधित प्रशासन को सूचना दें, ताकि उसे सुरक्षित उसके परिवार तक पहुंचाया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर