पावर कैनाल के पास लापता लड़की का शव मिला
- Admin Admin
- Apr 06, 2025

श्रीनगर, 6 अप्रैल (हि.स.)। कंगन, फ्रॉ हकनार गुंड की रहने वाली एक लापता लड़की का शव फ्रॉ में फोरबे के पास पावर कैनाल से बरामद किया गया।
इससे पहले एक लड़की (नाम गुप्त रखा गया है) के लापता होने की सूचना मिली थी।
एक अधिकारी ने बताया कि उसके शव को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए पीएचसी गुंड में भेज दिया गया है।
इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता