पूर्वी चंपारण में 10 से 16 मार्च तक होगा मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन

पूर्वी चंपारण,04मार्च(हि.स.)। जिले में मिशन परिवार विकास अभियान के अंतर्गत 10 मार्च से 16 मार्च, 2025 तक दम्पत्ति सम्पर्क सप्ताह एवं 17 मार्च से 29 मार्च, 2025 तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियाँ की जा रहीं है।

सिविल सर्जन डॉ रविभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत आमजन में जागरूकता उत्पन्न किया जायेगा। साथ ही योग्य दम्पतियों को परिवार नियोजन इच्छित सेवा प्रदान करने के लिए पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य कर्मी, जनप्रतिनिधि एवं शिक्षित नागरिको को विभिन्न गतिविधियों में सहयोग लिया जाएगा।इसके साथ ही मिशन परिवार विकास अभियान के बेहतर प्रबंधन के लिए सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सलाहकार एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सलाहकार के साथ बैठक भी आयोजित किया जाएगा।

प्रखंड स्तर पर भी प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्बद्ध विभाग के पदाधिकारी सलाहकार के साथ समन्वय बैठक किया जायेगा। समुदाय स्तर पर आमजन को उत्प्रेरित करने में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर