मिशन युवा ऐप का शुभारंभ: विधायक सुरिंदर कुमार ने युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया कदम

मिशन युवा ऐप का शुभारंभ: विधायक सुरिंदर कुमार ने युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उठाया कदम


जम्मू, 28 जून । मढ़ विधायक सुरिंदर कुमार ने शनिवार को मिशन युवा ऐप का विधिवत शुभारंभ किया। यह ऐप युवाओं को स्टार्टअप, कौशल विकास और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में नई संभावनाएं प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में युवाओं को संसाधनों और अवसरों तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मिशन युवा ऐप युवाओं को अपने करियर की जिम्मेदारी स्वयं उठाने का अवसर देगा और क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में उनका योगदान सुनिश्चित करेगा। यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना देखा गया है, उसे साकार करने में युवाओं की अहम भूमिका है। इसके लिए जरूरी है कि युवा बदलते आर्थिक परिवेश के अनुसार नए कौशल हासिल करें, नवाचार करें और स्टार्टअप शुरू करें। विधायक ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से युवा तकनीक, प्रशिक्षण और रोजगार के आधुनिक अवसरों से जुड़ सकेंगे, जिससे न केवल उन्हें बल्कि पूरे क्षेत्र को लाभ होगा। उन्होंने युवाओं को सतत विकास की दिशा में भी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

सुरिंदर कुमार ने कहा कि मिशन युवा ऐप समय की मांग है जो क्षेत्र के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा। यह पहल युवाओं को शिक्षा, नवाचार और तकनीक के साथ जोड़कर उन्हें देश के निर्माण में सक्रिय भागीदार बनाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, समाजसेवी, स्टार्टअप प्रतिनिधि और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

   

सम्बंधित खबर