इम्फाल, 13 जनवरी (हि.स.)। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा है कि 2017 में सरकार बनने के तुरंत बाद शुरू किया गया 'मीयामगी नुमित' (जनता दरबार) सरकार को जनता के करीब लाने का एक महत्वपूर्ण मंच बना हुआ है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज इम्फाल वेस्ट जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम का आयोजन इम्फाल वेस्ट के दो राहत शिविरों—मांतोप युमफाम राहत शिविर और प्रावती कॉलेज, मयांग इम्फाल—में किया। उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभागों के अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि वे सरकार की योजनाओं और लाभों को सभी तक पहुंचाने में समर्पित प्रयास कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश