सीसामऊ से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी ने ली विधानसभा की सदस्यता
- Admin Admin
- Nov 27, 2024

लखनऊ, 27 नवम्बर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में सीसामऊ विधानसभा सीट (कानपुर जिला) से नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती नसीम सोलंकी को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे और समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को जिन दो सीटों पर जीत मिली है उनमें से सीसामऊ भी एक है। नसीम सोलंकी वहीं से विधायक चुनी गई हैं। नसीम सोलंकी इरफान सोलंकी की पत्नी है। इरफान काफी समय से जेल में हैं। इरफान सोलंकी की सदस्यता जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने नसीम को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला