मो. तसलीम खान और शुभम को मिली पदोन्नति, एसपी ने लगाया स्टार

रामगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। झारखंड पुलिस मुख्यालय से 52 आशु सहायक अवर निरीक्षक को आशु पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया है। रामगढ़ जिले के भी दो आशु सहायक अवर निरीक्षक को पदोन्नति मिली है। इनमें आशु पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद तसलीम खान और शुभम कुमार शामिल हैं।

बुधवार को एसपी कार्यालय में पीपिंग समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर एसपी अजय कुमार, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन वत्स और पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार ने दोनों पदाधिकारी को स्टार लगाया। साथ ही पदोन्नति के लिए बधाई दी। साथ ही अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर