धमतरी पालीटेक्निक और सारडा एनर्जी एंड मिनरल प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू

धमतरी, 4 मार्च (हि.स.)। भोपाल राव पवार शासकीय पालीटेक्निक रुद्री धमतरी और सारडा एनर्जी एंड मिनरल प्राइवेट लिमिटेड सिलतरा रायपुर के बीच एक मार्च को एक महत्वपूर्ण समझौता (एमओयू) हुआ। इस एमओयू से पालीटेक्निक के छात्रों के लिए रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। इसके साथ ही उन्हें आधुनिक तकनीक और तकनीकी कौशलों को जानने और सीखने में मदद मिलेगी।

शनिवार को रुद्री पालीटेक्निक और सारडा एनर्जी एंड मिनरल प्राइवेट लिमिटेड सिलतरा के बीच महत्वपूर्ण समझौता हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित करना है। जिससे वे प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में अपने कैरियर को नई ऊंचाइयों तक ले जा सके। साथ ही यह अनुबंध संस्थान के पाठ्यक्रम को नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आगे बढ़ने में भी सहायक सिद्ध होगा। जिससे शिक्षा और उद्योग के बीच की दूरी को कम करने में सहायता मिलेगी। पालीटेक्निक के प्राचार्य जीआर साहू के नेतृत्व में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष हर्षल मोहिते, व्याख्याता जय प्रकाश डनसेना, सारडा एनर्जी के महाप्रबंधक विवेक चौधरी और उप प्रबंधक सुरेंद्र कुमार लांजेवार मुख्य रूप से उपस्थित थे। यह एमओयू छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर